चमोली। पर्यटन एवं धर्मस्व सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने गुरुवार को बद्रीनाथ, माणा और औली का दौरा कर पर्यटन विकास कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बद्रीनाथ धाम में सचिव ने भगवान बद्रीविशाल के दर्शन के बाद मास्टर प्लान के तहत रिवर फ्रंट डेवलेपमेंट, एराइवल प्लाजा, आईएसबीटी, बैकुंठ द्वार, सिविक एमेनिटी भवन, अस्पताल और मल्टीस्टोरी पार्किंग का जायजा लिया। बद्रीश व शेषनेत्र झील की स्वच्छता और ड्रेनेज प्लान को प्रभावी बनाने पर जोर दिया।
माणा में वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत एराइवल प्लाजा, केशव प्रयाग और भीमपुल का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों को स्थानीय भावनाओं और जनसहमति के साथ करने के निर्देश दिए। औली में पर्यटक आवास गृह, चेयर लिफ्ट, स्कीइंग स्लोप और रोपवे की स्थिति देखी। साथ ही, आवास गृहों के उच्चीकरण और 600 मीटर अप्रोच रोड की मरम्मत के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट शासन को भेजने को कहा
तपोवन में पर्यटक आवास गृह के संचालन और प्राकृतिक गर्म पानी के स्रोत के संरक्षण के लिए भी परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।