राष्ट्रीय खेल के समापन को देखते हुए लिया गया निर्णय
हल्द्वानी। 14 फरवरी को उत्तराखंड में नेशनल गेम्स का समापन नैनीताल जिले में होगा। इसे देखते हुए जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे। नैनीताल जिले में इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए हल्द्वानी में तमाम तैयारियां की जा रही हैं। समापन कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह उपस्थित रहेंगे।
शिक्षा विभाग ने 14 फरवरी को जिले के सभी विद्यालय बंद रखने का निर्णय लिया है। शिक्षा विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।