नशे के आरोप में हटाया, उसे दोबारा दी वही चौकी

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बृहस्पतिवार देर रात कई थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन किया है। इसमें एक चौकी इंचार्ज ऐसा भी है जिसे अभी हटाया गया था, दोबारा उसे वही चौकी दे दी गई। साथ ही हटाए गए कई दरोगाओं को दोबारा चौकी दी गई है। ऐसे में लोग सवाल उठा रहे हैं कि एसएसपी का कौन सा निर्णय सही था। हालांकि ये सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

देखें किसे कहां मिली तैनाती –

मल्ली ताल के प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार मलिक को प्रभारी निरीक्षक भवाली के पद पर तैनात किया गया है। इसी प्रकार साइबर सेल के प्रभारी हेम चंद्र पंत को प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल बनाया गया है। एसआई मनोज सिंह नयाल को एसएसआई द्वितीय थाना रामनगर से प्रभारी चौकी मंडी, एसआई प्रेम राम विश्वकर्मा को एसएसआई भवाली से एसएसआई द्वितीय थाना रामनगर, एसआई अनिल कुमार को प्रभारी चौकी भोटियापड़ाव बनाया गया है। गौरव जोशी को प्रभारी चौकी हल्दुचौड़ से थाना हल्द्वानी, शंकर नयाल को थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी हल्दुचौड़, जगदीप सिंह नेगी को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी टीपीनगर बनाया गया है। भूपेंद्र सिंह मेहता को प्रभारी चौकी मंगोली से प्रभारी चौकी मेडिकल, विजय कुमार को पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी मंगोली, मौ० आसिफ खान को थाना भवाली से एसएसआई थाना भवाली, रमेश चंद्र पंत को पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी ओखलकांडा, सुशील चंद्र जोशी को पुलिस लाईन से थाना बनभूलपुरा, वीरेंद्र चंद थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी आरटीओ, अविनाश मौर्य प्रभारी चौकी ज्योलिकोट से प्रभारी चौकी आम्रपाली, श्याम सिंह बोरा पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी ज्योलिकोट, सादिक हुसैन थाना भवाली से थाना रामनगर, कृपाल सिंह प्रभारी चौकी हैड़ाखान से प्रभारी चौकी हीरानगर, देवेंद्र राणा पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी हैड़ाखान, नीरज चौहान थाना रामनगर से थाना बनभूलपुरा, जगवीर सिंह पुलिस लाईन से थाना बनभूलपुरा, बलवीर सिंह राणा प्रभारी चौकी कुंवरपुर से प्रभारी चौकी हाइकोर्ट, महिला एसआई रेनू सिंह को पुलिस लाईन से थाना हल्द्वानी, बबीता को पुलिस लाईन से थाना तल्लीताल, सिमरन को थाना भीमताल से थाना हल्द्वानी, निधि शर्मा थाना बनभूलपुरा से थाना कालाढूंगी भेजा गया है। इसी प्रकार अपर एसआई विजय सिंह राणा पुलिस लाईन से थाना चोरगलिया, आशा शर्मा पुलिस लाईन से थाना हल्द्वानी स्थानांतरित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी के प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार