जड़ें निकालो, सड़क साफ़ करो: आयुक्त का अल्टीमेटम

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बरेली रोड पर सड़कचौड़ीकरण के दौरान काटे गए पेड़ों की जड़ों को एक सप्ताह के भीतर हटाने के निर्देश दिए हैं।

ये जड़ें न केवल दुर्घटनाओं का कारण बन रही थीं, बल्कि आवागमन में भी बाधा उत्पन्न कर रही थीं। मंडी से तीनपानी तक के सड़क विस्तारीकरण प्रोजेक्ट के तहत पेड़ों का ऊपरी हिस्सा काटा गया था, लेकिन जड़ें ज़मीन में ही रह गईं। वन विभाग ने बताया कि जड़ें निकालने का ठेका अभी नहीं मिला था, जिस पर आयुक्त ने वन निगम को तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया। अधिकारियों की बैठक शनिवार को हुई बैठक में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह और लोनिवि के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मंडी समितियों की संपत्तियों की बिक्री-लीज के खिलाफ कर्मचारियों का बड़ा प्रदर्शन, आंदोलन तेज करने की चेतावनी