हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें छह लोगों की दुखद मृत्यु हो गई। कई अन्य के घायल होने की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि मंदिर में भारी भीड़ जमा होने से यह हादसा हुआ। वे स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं और विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। पुलिस के अनुसार, हादसा मंदिर के सीढ़ी वाले रास्ते के पास हुआ। घायलों को नजदीकी जीडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, छह की मौत, राहत कार्य जारी
