रजनी और दिनेश चंद्र बने उप संभागीय विपणन अधिकारी

खबर शेयर करें

हल्द्वानी:: खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, उत्तराखंड ने अपने अधिकारियों के प्रमोशन के साथ प्रशासनिक ढांचे को और मजबूती दी है। इस कड़ी में सीनियर मार्केटिंग ऑफिसर (SMO) रजनी आर्या और दिनेश चंद्र को उप संभागीय विपणन अधिकारी (डिप्टी RMO) के पद पर पदोन्नत किया है।

रजनी आर्या को हल्द्वानी और दिनेश को काशीपुर की जिम्मेदारी दी गई है। यह कदम विभाग की कार्यक्षमता बढ़ाने और जनहित में प्रभावी सेवाएं सुनिश्चित करने की दिशा में अहम माना जा रहा है। रजनी और दिनेश को उनके अनुभव, समर्पण और उत्कृष्ट कार्य के आधार पर उप संभागीय विपणन अधिकारी के पद पर पदोन्नति दी गई है। दोनों ने लंबे समय तक एसएमओ के रूप में अपनी सेवाएं दीं और अब नई भूमिका में विभागीय कार्यों को और सुदृढ़ करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: रोडवेज बसों में छात्रों को 5-10% किराया छूट का प्रस्ताव, बोर्ड बैठक में होगा फैसला