लोक निर्माण विभाग ने मानसून के दौरान छुट्टियों पर लगाई रोक, भूस्खलन क्षेत्रों में जेसीबी और जनशक्ति तैनात

खबर शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून के दौरान सड़कों और पुलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। शासन के निर्देशानुसार, केवल अपरिहार्य परिस्थितियों में जिलाधिकारी की मंजूरी से ही छुट्टी मिलेगी।

शासन ने भूस्खलन संवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नित कर जेसीबी, जनशक्ति और अन्य संसाधनों की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं ताकि बंद मार्गों को जल्द खोला जा सके। संकरी सड़कों और कमजोर पुलों की पहचान कर उनकी सुरक्षा के उपाय सक्षम अधिकारी स्तर से किए जाएंगे। सभी कार्यदायी संस्थाओं को स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने और मानसून अवधि में कार्यक्षेत्र में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं।

सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि प्रमुख अभियंता कार्यालय में अधीक्षण अभियंता विजय कुमार और प्रभारी मुख्य अभियंता डीएस हयांकी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। आवश्यक स्थानों पर मोटराइज्ड ट्रॉली की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा: सिपाही के घर में चोरी, परिवार बच्चे के जनेऊ संस्कार के लिए था पहाड़