हल्द्वानी। खटीमा के मझौला में पुलिस मुठभेड़ में नशा तस्कर के पैर में गोली लगी है। तस्कर का नाम तारीक है। वह स्लामनगर खटीमा का रहने वाला है । उस पर गैंगस्टर के साथ ही एनडीपीएस एक्ट के चार केस दर्ज हैं। तारिक ने पुलिस पर तीन फायर किए , जवाब में पुलिस ने किए चार फायर किए। इस दौरान उसके पैर में गोली लगी। तारिक के कब्जे से 280 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।
खटीमा में मुठभेड़ पुलिस ने नशा तस्कर को मारी गोली
