यमकेश्वर (पौड़ी): लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात गंगा भोगपुर तल्ला के इवाना रिजॉर्ट में अवैध रेव पार्टी पर छापा मारकर 28 पुरुषों और 9 महिलाओं को हिरासत में लिया। यह कार्रवाई SSP पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल के नेतृत्व में की गई, जिन्हें मुखबिर से रिजॉर्ट में रेव पार्टी की सूचना मिली थी।
पुलिस के मुताबिक, रिजॉर्ट में चित्तारी एग्रीकल्चर कंपनी के क्षेत्रीय मैनेजर मनोज कुमार (मवाना, मेरठ) ने मुजफ्फरनगर के 28 दुकानदारों और डीलरों को उर्वरक बिक्री के लिए चार करोड़ रुपये का टारगेट पूरा करने हेतु लुभावने ऑफर के साथ रेव पार्टी का आयोजन किया था। मनोज मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर में कंपनी का काम देखता है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मानसून के कारण SDM यमकेश्वर ने 1 जुलाई से सभी रिजॉर्ट बंद करने के आदेश दिए थे, जिनका उल्लंघन कर रिजॉर्ट स्वामी प्रशांत ने इसका संचालन किया। पुलिस ने रिजॉर्ट स्वामी के खिलाफ नए कानूनों के तहत और रेव पार्टी में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जांच जारी है।
पौड़ी: गंगा भोगपुर रिजॉर्ट में अवैध रेव पार्टी पर पुलिस का छापा, 37 लोग पकड़े गए
