नशा तस्करों पर पुलिस का बड़ा हमला, बरेली के गढ़ पर धावा”

Footprint News
खबर शेयर करें

पहली बार उत्तराखंड पुलिस ने की कार्रवाई
रुद्रपुर। उत्तराखंड और अन्य राज्यों में स्मैक और हेरोइन की सप्लाई के लिए कुख्यात बरेली के फतेहगंज पश्चिमी और अगरास इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। एसएसपी मणिकांत मिश्रा की अगुवाई में 300 पुलिसकर्मियों ने आधी रात को 48 घरों पर दबिश दी और 25 लोगों को हिरासत में लिया। इनमें स्मैक तस्करी में वांछित आशिफ भी शामिल है।

पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई मुख्यमंत्री के नशामुक्त उत्तराखंड के लक्ष्य और डीजीपी के निर्देश पर की गई। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ में उत्तर भारत के कई राज्यों में ड्रग्स तस्करी से जुड़े साक्ष्य मिले हैं। एसएसपी मिश्रा ने कहा कि नशा तस्कर समाज और राष्ट्र के दुश्मन हैं और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  सनसनीखेज हत्या: साली से शादी के लिए पति ने पत्नी को कार 'हादसे' में मारवाया, दोस्त समेत गिरफ्तार