बजट को हरी झंड़ी,विधायकों की पेंशन बढ़ी

खबर शेयर करें

विधायकों के भत्ते भी बढ़े

हल्द्वानी।विधान सभा सत्र से पहले धामी कैबिनेट की बैठक हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में करीब 32 प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। 18 फरवरी से शुरू होने वाले बजट को धामी कैबिनेट में हरी झंडी दे दी है। सूत्रों की माने तो राज्य में करीब 1 लाख करोड़ के बजट इस विधान सभा सत्र में पास किया जा सकता है।

मुख्य रूप से पूर्व विधायकों की पेंशन 40 हजार से बढ़ाकर 60 हजार की है। सत्र के दौरान विधायकों को मिलने वाला भत्ता प्रति किलोमीटर भी बढ़ाया गया। इसमें करीब चार रुपये प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी हुई।

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा नीति – 2025 को कैबिनेट की मंजूरी मिली। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पर कैबिनेट मुहर लगी। वनाग्नि प्रबंधन नीति के तहत वन पंचायतों और मंगल दलों को प्रोत्साहन राशि दिए जाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगाई। इसके लिए 30 हजार रुपए प्रति समिति दिए जाने पर सहमति बनी है। कैबिनेट में दो टाउनशिप के लिए आम सहमति से लैंड बैंक बनाने को मंजूरी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी, देखें वीडियो