उत्तरकाशी: दीवार ढहने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें

उत्तरकाशी। शुक्रवार तड़के करीब 2 बजे राजस्व ग्राम ओडाटा के मोरा तोक गुजर बस्ती में एक मकान की दीवार ढहने से भीषण हादसा हो गया। इसमें गुलाम हुसैन (26), उनकी पत्नी रुकमा खातून (23), बेटा आबिद (3) और 10 माह की बेटी सलमा की मलबे में दबकर दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना मिलते ही तहसीलदार मोरी जब्बर सिंह असवाल, राजस्व उप निरीक्षक, एसडीआरएफ और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तहसीलदार ने बताया कि राहत-बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया, लेकिन चारों को बचाया नहीं जा सका।

यह भी पढ़ें 👉  इंडियन आइडल 12 विजेता पवनदीप राजन का अमरोहा में भीषण कार हादसा: आईसीयू में भर्ती, हालत गंभीर