काठगोदाम में दर्दनाक बाइक हादसा: दो फैक्ट्री कर्मचारियों की मौत, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बाइक

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। काठगोदाम के कॉलटेक्स क्षेत्र में एक भीषण बाइक हादसे में दो युवकों, 32 वर्षीय शोबन सिंह और 45 वर्षीय योगेंद्र बिष्ट, की मौके पर ही मौत हो गई।

थाना प्रभारी दीपक बिष्ट के अनुसार, दोनों फैक्ट्री कर्मचारी ड्यूटी के बाद बाइक पर घर लौट रहे थे, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  काठगोदाम-नैनीताल हाईवे पर कल्सिया नाले के बैली ब्रिज का 19 से 25 मार्च तक यातायात बंद