उत्तराखंड के पवित्र चार धाम यात्रा के तहत बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में ऑनलाइन पूजा बुकिंग की सुविधा 15 अप्रैल से शुरू होगी। बद्री-केदार मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं के लिए आधिकारिक वेबसाइट badrinath-kedarnath.gov.in पर पूजा और विशेष अनुष्ठानों की बुकिंग प्रक्रिया तैयार कर ली है।
पूजा शुल्क का विवरण:
- महाअभिषेक पूजा: ₹4,700
- रुद्राभिषेक पूजा: ₹7,200
- सुबह/शाम आरती: ₹200 से ₹500 प्रति व्यक्ति
- वेद पाठ/गीता पाठ: ₹2,500
- षोडशोपचार: ₹5,500
- अष्टोपचार: ₹950
- दोनों धामों में पूरे दिन की पूजा: ₹28,600
क्या है नई व्यवस्था?
बद्री-केदार मंदिर समिति के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि पिछले वर्षों की तरह ही इस बार भी पूजा शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है। श्रद्धालु 15 अप्रैल से वेबसाइट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर विभिन्न अनुष्ठानों की स्लॉट बुक कर सकेंगे।