श्री बदरीनाथ-केदारनाथ धाम: पूजाओं की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, श्रद्धालुओं में उत्साह

खबर शेयर करें

देहरादून। चारधाम यात्रा की तैयारियों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। श्री बदरीनाथ धाम और श्री केदारनाथ धाम में होने वाली पूजाओं की ऑनलाइन बुकिंग गुरुवार, 10 अप्रैल 2025 से शुरू हो गई है।

श्रद्धालु अब श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) की आधिकारिक वेबसाइट www.badrinath-kedarnath.gov.in पर जाकर 30 जून 2025 तक की पूजाओं की बुकिंग कर सकते हैं। इस खबर से तीर्थयात्रियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

कब खुलेंगे धाम के कपाट?
बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि इस यात्रा वर्ष श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई 2025 को और श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई 2025 को खुलेंगे। श्रद्धालु प्रातःकालीन, सायंकालीन और लंबी अवधि की पूजाओं की बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं।

खास बात यह है कि पूजाओं का शुल्क पिछले वर्षों की तरह ही रखा गया है, इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

कौन-सी पूजाएं कर सकते हैं बुक?
बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम में होने वाली प्रमुख पूजाओं में शामिल हैं:महाभिषेक पूजाअभिषेक पूजावेदपाठगीता पाठविष्णुसहस्रनाम पूजाचांदी और स्वर्ण आरतीगीत गोविंद पाठशयन आरतीवहीं, श्री केदारनाथ धाम की पूजाओं में शामिल हैं:रुद्राभिषेक पूजालघु रुद्राभिषेकमहामृत्युंजय पाठषोडशोपचार पूजासायंकालीन आरती इन सभी पूजाओं के निर्धारित शुल्क मंदिर समिति की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, ताकि श्रद्धालु आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकें।

पहले दिन बुकिंग में जोश
ऑनलाइन बुकिंग शुरू होते ही श्रद्धालुओं ने वेबसाइट पर संपर्क शुरू कर दिया। इंटरनेट कोऑर्डिनेटर दीपेंद्र रावत के अनुसार, पहले दिन ही कुल 93 पूजाएं बुक हो चुकी हैं। इनमें श्री बदरीनाथ धाम के लिए 32 महाभिषेक और अभिषेक पूजाएं, जबकि श्री केदारनाथ धाम के लिए 61 षोडशोपचार पूजाएं शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि बदरीनाथ धाम की 30% और केदारनाथ धाम की 20% पूजाएं ऑनलाइन बुक हो रही हैं, जो डिजिटल सुविधा की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा ने प्रताप बिष्ट और कमल जिंदल को फिर से जिला अध्यक्ष नियुक्त किया