15 फरवरी से चारधाम के लिए शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। उत्तराखंड में चार धाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होगी। बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। 15 फरवरी से चारों धामों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। यात्री https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

महाशिवरात्रि पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होगी। वही यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने का समय अक्षय तृतीया पर मंदिर समिति तय करेगी। ऐसे में सरकार 30 अप्रैल से चार धाम यात्रा की शुरुआत मानकर चल रही है। इसलिए तैयारी को 15 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। ऑनलाइन पंजीकरण प्रकिया होगी सरल इस साल 60% पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन होगी,जबकि 40% ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  विकासनगर में अवैध मदरसों पर बड़ी कार्रवाई: 4 मदरसे और 1 मस्जिद सील, 16 चिन्हित