हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में 29 मार्च, 2025 की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। यह घटना गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र उज्जवल पर जानलेवा हमला करने वाले स्कॉर्पियो सवार आरोपियों की तलाश के दौरान हुई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक आरोपी, निष्कर्ष त्यागी उर्फ धुर्व (निवासी आईटीबीपी 22 बटालियन, तिगड़ी कैंप, नई दिल्ली), के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से ही दूसरा आरोपी, उदयराज (निवासी न्यू अशोक पुरी, कंकरखेड़ा, मेरठ, उत्तर प्रदेश), भी पकड़ा गया। पांच अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस कांबिंग कर रही है। घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना के अनुसार, पुलिस टीम बहादराबाद में नहर पटरी पर चेकिंग कर रही थी, जब संदिग्ध कार ने पुलिस पर फायरिंग की। पीछा करने पर बदमाशों ने दोबारा गोली चलाई, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल और अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
हरिद्वार में पुलिस मुठभेड़: छात्र पर हमले का एक आरोपी घायल, दूसरा गिरफ्तार, पांच फरार
