उर्वशी रौतेला के ‘मंदिर’ बयान पर बवाल: बद्रीनाथ के तीर्थ-पुरोहितों ने की कार्रवाई की मांग

खबर शेयर करें

गोपेश्वर। उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम के पास स्थित उर्वशी मंदिर को अपने नाम से जोड़ने वाले बयान पर बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला विवादों में घिर गई हैं। कोटद्वार, उत्तराखंड की रहने वाली उर्वशी ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में दावा किया कि बद्रीनाथ के निकट ‘उर्वशीमंदिर’ उनके नाम पर है, जहां लोग उनकी पूजा करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिण भारतीय सिनेमा में उनकी लोकप्रियता को देखते हुए वहां भी उनके नाम का मंदिर बनना चाहिए। इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तीर्थ-पुरोहितों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।

उर्वशी का दावा और विवाद

पॉडकास्ट होस्ट सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में उर्वशी ने कहा, “उत्तराखंड में मेरे नाम का मंदिर है। बद्रीनाथ धाम के पास ‘उर्वशीमंदिर’ है।” जब होस्ट ने पूछा कि क्या यह वाकई उनका मंदिर है, तो उर्वशी ने हंसते हुए अपने दावे को दोहराया और कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र भी वहां उनकी तस्वीरों पर माला चढ़ाते हैं और उन्हें ‘दमदमामाई’ कहते हैं। उन्होंने दावा किया कि इस बारे में समाचार लेख भी प्रकाशित हुए हैं।

तीर्थ-पुरोहितों का विरोध

उर्वशी के बयान पर उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने कड़ाऐतराज जताया है। महापंचायत के महासचिव बृजेश सती ने कहा कि बद्रीनाथ के पास बमनी गांव में स्थित उर्वशी मंदिर प्राचीन और पौराणिक है, जो देवी उर्वशी या देवी सती को समर्पित है और 108 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है। उन्होंने उर्वशी रौतेला के दावे को धार्मिक भावनाओं का अपमान बताते हुए इसकी निंदा की। सती ने चेतावनी दी कि यदि उर्वशी ने अपना बयान वापस लेकर माफी नहीं मांगी, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।स्थानीय लोगों और

धर्माधिकारियों की नाराजगीबद्रीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने उर्वशी के दावे को “भ्रामक” और “अस्वीकार्य” बताया। उन्होंने कहा कि यह मंदिर स्थानीय लोगों की आस्था का केंद्र है और इसका अभिनेत्री से कोई संबंध नहीं है।

उर्वशी के बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। नेटिजन्स ने इसे “हास्यास्पद” और “भ्रमपूर्ण” बताते हुए मीम्स की बाढ़ ला दी। कई यूजर्स ने उनकी मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए, जबकि कुछ ने इसे प्रचार का हथकंडा करार दिया। महापंचायत की मांग

चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने सरकार से उर्वशी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बृजेश सती ने कहा कि यदि अभिनेत्री माफी नहीं मांगतीं, तो वे कानूनी रास्ता अपनाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली से नेपाल तक नकली नोटों का खेल, बलुवाकोट में चार धरे गए!