हल्द्वानी: सड़क हादसे में NSG कमांडो की मौत, जन्मदिन मनाकर लौट रहा था जवान

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: अल्मोड़ा से दोस्त का जन्मदिन मनाकर बाइक से लौट रहे NSG पैरा कमांडो दीपक जोशी की अमृतपुर रानीबाग के पास सड़क हादसे में दुखद मृत्यु हो गई। बुधवार रात एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।27 वर्षीय दीपक जोशी, पुत्र रविंद्र कुमार जोशी, उधम सिंह नगर के जयनगर दिनेशपुर निवासी थे।

वे 2017 में सेना में भर्ती हुए और चेन्नई में NSG में तैनात थे। 22 जून को छुट्टी पर घर आए थे। गुरुवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।हादसे के समय दीपक के दोस्त बाइक पर आगे थे। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है। इस घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: फतेहपुर चौसला में डेमोग्राफी चेंज को लेकर हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन, 15 दिन में कार्रवाई की मांग