एनएचएआई हल्दूचौड़, बेरीपड़ाव सहित फोरलेन हाईवे के सात कट करेगा बंद

खबर शेयर करें
  • एनएचएआई ने माना डिजायन में नहीं थे कट, जनप्रतिनि​धियों के दबाव में खोले गए
  • लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के कारण संयुक्त टीम ने लिया निर्णय
    हल्द्वानी। तीनपानी से लेकर लालकुआं तक एनएचएआई फोरलेन हाईवे के सात कट बंद करने जा रहा है। प्रशासन, परिवहन विभाग,पुलिस और एनएचएआई ने संयुक्त निरीक्षण पर इस बात में सहमति बनी है। इसके तहत हल्दूचौड़, जग्गीबंगर, बेरीपड़ाव, मोतीनगर, हाथीखाल, तीनपानी और गौजाजली बिचली के मीडियन कट्स को बंद करने पर सहमति बनी है।
    तीनपानी से लेकर हल्दूचौड़ तक लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। एक महीने में दुर्घटना से तीन मौत हो चुकी हैं। अभी तक इन अवैध कटों के कारण 12 से अ​धिक लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
    एनएचएआई के पीडी विकास मित्तल ने कहा कि जनप्रतिनि​धियों के दबाव में ये कट खोले गए थे। उनका कहना है कि हल्दूचौड़, जग्गीबंगर, बेरीपडव,मोतीनगर, हाथीखाल, तीनपानी और गौजाजली बिचली में एनएचएआई के डिजायन में कोई कट नहीं था।
    कहा कि तीन पानी के पास बने आरओबी पर स्थानीय लोगों ने मीडियन तोड़कर बनाए गए अनधिकृत कट को एनएचएआई ने तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया है। पीडी ने कहा कि इन कटों को एक सप्ताह में बंद कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें 👉  नकदी-जेवर लेकर फरार हुई पत्नी, पति को पत्र में दी दूसरी शादी की सलाह