चंपावत में मुठभेड़: शातिर अपराधी घायल, पुलिस ने 190 ग्राम हेरोइन और हथियार बरामद किए
चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत जिले के बनबसा इलाके में पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की संयुक्त टीम ने एक नाटकीय मुठभेड़ में मंगत सिंह उर्फ मंगू नामक शातिर अपराधी को घायल कर उससे 190.2 ग्राम हेरोइन और अवैध हथियार बरामद किए।
बनबसा पुलिस और एसओजी ने चकरपुर-बनबसा मार्ग पर सोमवार रात में नाकाबंदी करी थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार (मंगत सिंह) ने पुलिस को देखते ही बाइक खड़ी कर तेज गति से बमनपुरी होते हुए हुड्डी नदी की ओर भागना शुरू किया। पुलिस के पीछा किया तो मंगत ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें मंगत के दाहिना पैर में गोली लग गई। घायल मंगत को पुलिस ने उपजिला चिकित्सालय, टनकपुर में भर्ती कराया। उसके कब्जे से 315 बोर का पिस्टल, 2 खाली कारतूस, 2 जिंदा कारतूस और 190.2 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।