हल्द्वानी। काठगोदाम स्थित एक पुल से नट-बोल्ट चोरी होने की घटना ने प्रशासन को हरकत में ला दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने शुक्रवार को ब्रिज का निरीक्षण किया और चोरी की शिकायत पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। साथ ही, पुल की मरम्मत के लिए रात में भी काम करने का निर्देश दिया ताकि पहाड़ और मैदान के बीच आवाजाही प्रभावित न हो।
काठगोदाम ब्रिज से नट-बोल्ट चोरी, कमिश्नर दीपक रावत ने की जांच, एफआईआर दर्ज करने के दिए निर्देश
