नैनीताल: तहसीलदारों का बड़ा फेरबदल, 6 अधिकारियों का तबादला

खबर शेयर करें

नैनीताल। जनपद नैनीताल में प्रशासन ने तहसीलदारों और प्रभारी तहसीलदारों के तबादले का आदेश जारी किया है। इस कार्रवाई के तहत 6 अधिकारियों को उनके वर्तमान तैनाती स्थल से हटाकर नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। सभी अधिकारियों को तत्काल अपने नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

कौन कहां गया?
नैनीताल जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार, निम्नलिखित तहसीलदारों और प्रभारी तहसीलदार की नई तैनाती इस प्रकार है

:डॉ. ललित मोहन तिवारी

वर्तमान तैनाती: तहसीलदार, धारीनई तैनाती: तहसीलदार, कालाढूंगी

कुलदीप पांडे

वर्तमान तैनाती: तहसीलदार, रामनगर

नई तैनाती: तहसीलदार, लालकुआं

सचिन कुमार वर्तमान तैनाती: तहसीलदार, हल्द्वानी

नई तैनाती: तहसीलदार, धारी

मनीषा मारकाना

वर्तमान तैनाती: तहसीलदार, नैनीताल

नई तैनाती: तहसीलदार, रामनगर

मनीषा बिष्ट वर्तमान तैनाती: तहसीलदार, कालाढूंगी

नई तैनाती: तहसीलदार, हल्द्वानी

युगल किशोर पांडे (प्रभारी नायब तहसीलदार)वर्तमान तैनाती: प्रभारी तहसीलदार, लालकुआं

नई तैनाती: प्रभारी तहसीलदार नैनीताल

यह भी पढ़ें 👉  यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को खुलेंगे, चारधाम यात्रा की हो गई है तैयारी