नैनीताल: सिपाही ने उपनिरीक्षक पर लगाया शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना का आरोप, सेवामुक्ति की मांग

खबर शेयर करें

नैनीताल। पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी सुंदर सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को पत्र लिखकर सीपीयू में तैनात एक उपनिरीक्षक पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है।

2012 बैच के इस सिपाही ने उपनिरीक्षक पर पक्षपातपूर्ण व्यवहार, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना और शिकायत करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का भी आरोप लगाया।
सुंदर सिंह ने पत्र में कहा कि यह शोषण और मानवाधिकार हनन उनके लिए असहनीय है, जिसके चलते वह सेवा जारी रखने में असमर्थ हैं।

उन्होंने एसएसपी से सेवामुक्त करने की मांग की है।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और इसकी जांच कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  विवादास्पद बयानों के बाद उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा