नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा पांच फरवरी को जेल में करेंगे बोर्ड बैठक

Footprint News
खबर शेयर करें

विशेष न्यायाधीश पॉक्सो ने दिए आदेश

हल्द्वानी। दुष्कर्म और पॉक्सो के आरोप में बंद नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा पांच फरवरी को जेल में बोर्ड बैठक करेंगे। विशेष न्यायाधीस पॉक्सो सुधीर तोमर ने इसके आदेश कर दिए हैं।

सोमवार को दिए अपने आदेश में उन्होंने जेल अधीक्षक को इसकी व्यवस्था करने के लिए कहा है। साथ ही जेल अधीक्षक से प्रभारी प्रशासन अनुराग शर्मा, संजय भाकुनी और सभी 11 प्रबंध समिति सदस्य को सूचित करने के लिए भी कहा है। उन्होंने जेल अधीक्षक को सुबह 10:30 से शाम पांच बजे तक बैठक की व्यवस्था करने के लिए कहा है। इसका खर्च दुग्ध संघ की ओर से दिए जाने के आदेश भी किए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  यूपीआरएनएन के पूर्व अधिकारियों पर 130 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता का आरोप, FIR दर्ज