नैनीताल जिला पंचायत चुनाव विवाद: हाईकोर्ट ने गृह सचिव और DGP को तलब किया, गन कल्चर पर जताई नाराजगी

खबर शेयर करें

नैनीताल जिला पंचायत चुनाव विवाद: हाईकोर्ट ने गृह सचिव और DGP को तलब किया, गन कल्चर पर जताई नाराजगी
नैनीताल: नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान पांच सदस्यों के कथित अपहरण और फायरिंग की घटनाओं पर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने गंभीर रुख अपनाया। मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जी. नरेंद्र और जस्टिस सुभाष उपाध्याय की खंडपीठ ने गृह सचिव और DGP को 22 अगस्त को कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया। कोर्ट ने इन घटनाओं से गन कल्चर को बढ़ावा मिलने और सार्वजनिक शांति भंग होने पर कड़ी नाराजगी जताई।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने SSP प्रहलाद नारायण मीणा से पूछा कि क्या SP इंटेलिजेंस ने कोई इनपुट दिया था, जिसका SSP ने नकारात्मक जवाब दिया। SSP ने बताया कि पंचायत कार्यालय के पास होटल के बाहर खड़ी लाल कार, जिसमें तलवारें थीं, को कब्जे में ले लिया गया है, लेकिन कार मालिक फरार है। घटना में शामिल 14 लोगों की पहचान की गई, जिनमें से एक को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग रामपुर, रुद्रपुर और नैनीताल से हैं। उनकी CDR निकाली जा रही है और CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। होटलों की चेकिंग और संदिग्धों की एंटी-सोशल गतिविधियों की जांच भी जारी है। SSP ने कहा कि अपहरण के आरोपी हिस्ट्रीशीटर नहीं हैं, लेकिन जांच के लिए और समय चाहिए।
कोर्ट ने DM और SSP द्वारा दाखिल किए गए शपथपत्रों को रिकॉर्ड में लिया। कोर्ट ने कहा कि इन घटनाओं और बेतालघाट में हुई फायरिंग से लोग आहत हैं और गन कल्चर के कारण शांति भंग हुई है। हालांकि, कोर्ट ने मतगणना या परिणाम के संबंध में कोई निर्देश नहीं दिए।

यह भी पढ़ें 👉  वन विभाग ने सागौन की जलौनी लकड़ी से भरी ट्रॉली पकड़ी, टांडा रेंज में कार्रवाई