हल्द्वानी :जायसवाल स्वीट की दुकानों पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, अतिक्रमण और गंदगी के खिलाफ चालान और लाइसेंस स्थगित

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। लक्ष्मी टॉकीज के पास स्थित जायसवाल स्वीट की दुकानों और आसपास के क्षेत्र में फैली गंदगी और अतिक्रमण की शिकायतों पर बुधवार को नगर निगम ने कड़ा एक्शन लिया। नगर निगम की टीम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि जायसवाल स्वीट की दुकानों सहित तीन दुकानदारों ने सड़क पर अतिक्रमण कर खाद्य सामग्री बनाने का काम शुरू कर रखा था। यह कार्रवाई सिन्धी स्वीट हाउस के पीछे वाले क्षेत्र में की गई, जहां गंदगी और अव्यवस्था का आलम था।

क्या मिला निरीक्षण में?

नगर निगम की टीम को जांच में चौंकाने वाली स्थिति देखने को मिली। दुकानों में मिठाई, समोसे और अन्य खाद्य सामग्री पर कॉकरोच और चूहे मंडराते पाए गए। जगह-जगह गंदगी का ढेर था, जिससे साफ जाहिर था कि स्वच्छता का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा था।

दुकानदारों ने न केवल सड़क पर अतिक्रमण किया था, वहां खाद्य सामग्री तैयार की जा रही थी, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा थी।

नगर निगम और खाद्य विभाग का एक्शन चालान और सफाई:

नगर निगम ने तीनों दुकानदारों के खिलाफ सड़क पर अतिक्रमण और गंदगी फैलाने के लिए 15,000 रुपये का चालान किया। इसके साथ ही, सड़क पर रखा सामान हटवाया गया और सामने की नाली को अतिक्रमण मुक्त कराकर सफाई कराई गई।फूड लाइसेंस स्थगित: खाद्य विभाग की टीम ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त तीनों दुकानों के फूड लाइसेंस तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिए। यह कदम खाद्य सुरक्षा मानकों के उल्लंघन को देखते हुए उठाया गया।

नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि दुकानदारों के लिए एक चेतावनी है कि स्वच्छता और नियमों का पालन करना जरूरी है।

यह भी पढ़ें 👉  कैट की एक और पीठ ने आईएफएस चतुर्वेदी मामले से किया किनारा