पांच फरवरी को जेल में होने वाली बैठक रद्द होने के आसार
हल्द्वानी। दुष्कर्म और पॉक्सो के आरोप में उप कारागार हल्द्वानी में बंद नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को जेल प्रशासन ने सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया है। जेल प्रशासन के अनुसार उसके पैर में लगी रॉड डिस्लोकेट हुई है। उधर, मुकेश बोरा के अस्पताल में भर्ती होने से पांच फरवरी को जेल में होने वाली बोर्ड बैठक में संशय के बादल मडराने लगे हैं।
जेल प्रशासन का कहना है कि अभी सुशीला तिवारी अस्पताल से उन्हें रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। अस्पताल की रिपोर्ट के आधार पर ही पता चलेगा कि वह जेल में भर्ती रहेंगे या उन्हें दोबारा उपकारागार ले जाया जाएगा।