“हरिद्वार का सनसनीखेज मामला: जुड़वा बच्चियों की मौत पर मां ने कबूला जुर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार”
हरिद्वार (उत्तराखंड): ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में छह महीने की जुड़वा बहनों की मौत का मामला सनसनी में बदल गया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि दोनों मासूमों की हत्या उनकी अपनी मां शुभांगी सकलानी (28 वर्ष) ने की। आरोपी ने पूछताछ में कबूला कि बच्चियों के लगातार रोने से परेशान होकर उसने पहले रजाई से उनका मुंह दबाया और फिर चुन्नी से गला घोंटकर उनकी जान ले ली।
पिता ने दर्ज कराई थी शिकायत:
फैक्ट्री कर्मचारी महेश सकलानी (पिता) ने बृहस्पतिवार को दोनों बेटियों को अस्पताल में मृत पाए जाने के बाद संदेह जताते हुए केस दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी शुभांगी दूध लेने गई थी और लौटने पर बच्चियों को बेहोश पाया।
मां ने दिया सनसनीखेज बयान:
कई घंटों की पूछताछ के बाद शुभांगी ने हत्या कबूल ली। उसने बताया कि बच्चियां रात-दिन रोती थीं, जिससे उसे नींद नहीं मिलती थी। अकेलेपन और चिड़चिड़ाहट में उसने यह कदम उठाया।
एसएसपी ने बताई पूरी कहानी
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि आरोपी शुभांगी कम उम्र और बिना परिजनों के सहारे बच्चों की देखभाल से अभिभूत थी। उसने स्वीकारा कि पहले उसने रजाई से बच्चियों का मुंह दबाया, लेकिन जब वे चिल्लाईं तो चुन्नी से गला दबाकर उनकी हत्या कर दी।