हरिद्वार। हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां मां और बेटी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना बुधवार सुबह करीब 9 बजे की है। गैंडीखाता के नौरंगाबाद गांव में रहने वाली विमला और उनकी 20 वर्षीय बेटी ने अपने घर के एक कमरे में फांसी लगा ली। घटना का पता तब चला जब घर का एक अन्य सदस्य स्कूल से बच्चे छोड़कर वापस आया। जब उसने कमरे का दरवाजा बंद पाया तो खिड़की से अंदर झांककर देखा तो मां और बेटी को फांसी पर लटका हुआ पाया। इसके बाद उसने शोर मचाया और आसपास के लोगों को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी और थानाध्यक्ष नितेश शर्मा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को नीचे उतारकर कब्जे में ले लिया। तलाशी के दौरान मौके से कोई सुसाइड नोट या अन्य कोई सुराग नहीं मिला है।
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मां और बेटी ने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया।