बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब यात्रा पर 14 अगस्त तक रोक, मौसम विभाग का भारी बारिश का अलर्ट

खबर शेयर करें

चमोली: मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए डीएम चमोली डॉ संदीप तिवारी ने श्री बदरीनाथ धाम और श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा पर 14 अगस्त 2025 तक अस्थायी रोक लगा दी है।

डीएम ने श्रद्धालुओं से यात्रा स्थगित करने और अपडेट्स पर नजर रखने की अपील की है।
पुलिस और प्रशासन ने बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन और सुरक्षा कारणों से तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका है। फूलों की घाटी सहित सभी ट्रैकिंग रूट भी बंद कर दिए गए हैं।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी है, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रशासन निगम ने मारा छापा, गौजाजाली में एक रुपये में जूस बनाकर बेचने वाली कंपनी पकड़ी