गृहमंत्री अमित शाह से मिले सांसद बलूनी:सीमांत क्षेत्र में विकास के लिए 543 करोड़ की डिमांड रखी

खबर शेयर करें

दिल्ली। उत्तराखंड गढ़वाल लोक सभा सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने गृह मंत्री को अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे चमोली जिले के सीमांत क्षेत्र में कनेक्टिविटी और विकास योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए लगभग 543 करोड़ रुपये परियोजनाओं का प्रतिवेदन सौंपा। अमित शाह में चुनावों में किया था गढ़वाल के विकास का वादा लोक सभा चुनाव के दौरान सांसद बलूनी ने गढ़वाल की जनता से सीमांत क्षेत्रों में विकास को गति देने का वादा किया था। उसी दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा था कि गढ़वाल के विकास की चिंता उनकी है। इसी कड़ी में आज अनिल बलूनी ने केंद्रीय गृह मंत्री से विकास योजनाओं को लेकर मुलाक़ात की। जिस पर उन्होंने जल्द ही गढ़वाल के सीमांत क्षेत्र में विकास की रफ़्तार गति को तेज गति देने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  संपत्ति विवाद में पति ने पत्नी-बेटे पर किया दरांती से हमला, सिलिंडर खोलकर लगानी चाही आग