मंडी समिति सचिव 1.20 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

खबर शेयर करें

काशीपुर। फल-सब्जी मंडी समिति के प्रभारी सचिव पूरन सिंह सैनी को विजिलेंस टीम ने मंगलवार शाम 1.20 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। उन पर दुकानों के लाइसेंस रिन्यूअल के नाम पर दो दुकानदारों से 60-60 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है।
ग्राम सरवरखेड़ा के मंडी समिति अध्यक्ष शफायत चौधरी और शकील चौधरी ने बताया कि उन्होंने 8-10 दिन पहले लाइसेंस रिन्यूअल के लिए आवेदन किया था। प्रभारी सचिव सैनी ने प्रति दुकानदार 60 हजार रुपये की मांग की, जबकि विभागीय शुल्क मात्र 250 रुपये है।

शिकायत पर हल्द्वानी से पहुंची विजिलेंस टीम ने मंडी समिति कार्यालय में सैनी को रिश्वत लेते पकड़ा।
घटना से मंडी परिसर में हड़कंप मच गया। विजिलेंस ने सैनी और शिकायतकर्ताओं से देर रात तक पूछताछ की। दुकानदारों का कहना है कि सैनी पहले अकाउंटेंट के रूप में भी रिश्वतखोरी के लिए चर्चित थे। सैनी को 7-8 महीने बाद रिटायर होना था। विजिलेंस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रंचिंग ग्राउंड में लगी आग, कंपनी और निगम की कार्यप्रणाली सवालों में