हल्द्वानी। एवरग्रीन स्कूल के प्रबंधक एलडी पाठक का अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया है। शुक्रवार को उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन की खबर से स्कूल परिवार, छात्र और स्थानीय समुदाय स्तब्ध हैं। उनका अंतिम संस्कार शनिवार सुबह 9 बजे चित्रशाला घाट रानीबाग में किया जाएगा।
एवरग्रीन स्कूल के प्रबंधक का हार्ट अटैक से निधन, शिक्षा जगत में शोक की लहर
