देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर महेंद्र भट्ट का लगातार दूसरी बार निर्वाचन तय हो गया है। नामांकन प्रक्रिया में केवल भट्ट ने ही पर्चा दाखिल किया। इसके अलावा, राष्ट्रीय परिषद सदस्य के लिए पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत समेत आठ वरिष्ठ नेताओं का चयन भी तय है।
मंगलवार को प्रांतीय परिषद की बैठक में केंद्रीय चुनाव अधिकारी हर्ष मल्होत्रा भट्ट के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के निर्वाचन की औपचारिक घोषणा करेंगे।
सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम सहित वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भट्ट ने प्रदेश चुनाव अधिकारी खजान दास को नामांकन पत्र सौंपा। इस दौरान सह चुनाव अधिकारी पुष्कर काला, मीरा रतूड़ी, राकेश गिरी, दायित्वधारी ज्योति गैरोला, सुभाष बड़थ्वाल, कुलदीप कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कोली और मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
भट्ट के नामांकन के प्रस्तावक
चुनाव अधिकारी खजान दास ने बताया कि भट्ट के नामांकन के पांच सेटों पर 10 प्रस्तावकों ने हस्ताक्षर किए। मुख्य प्रस्तावकों में सीएम धामी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद अनिल बलूनी, अजय भट्ट और केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा शामिल रहे। अन्य प्रस्तावकों में अजेय कुमार, डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, नरेश बंसल, कल्पना सैनी, माला राज्यलक्ष्मी शाह, सतपाल महाराज, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, बिशन सिंह चुफाल, विनोद चमोली, उमेश शर्मा काऊ, विनोद कंडारी, राम सिंह कैड़ा, महंत दिलीप सिंह रावत और बृजभूषण गैरोला शामिल थे।राष्ट्रीय परिषद के लिए चुने गए नेता
राष्ट्रीय परिषद सदस्य के लिए डॉ. धन सिंह रावत, अजय टम्टा, डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, अजय भट्ट, माला राज्यलक्ष्मी शाह और कल्पना सैनी का चयन तय है।