रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी, आम आदमी को महंगाई का झटका

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। देश में सोमवार को महंगाई ने आम आदमी की जेब पर एक और बोझ डाल दिया। सरकार ने 14 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। इस वृद्धि के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये हो गई है, जबकि गैर-उज्ज्वला उपभोक्ताओं के लिए यह 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी। नई कीमतें 8 अप्रैल 2025 से लागू होंगी।

आम आदमी पर बढ़ा बोझ

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इस बढ़ोतरी से मध्यम और निम्न आय वर्ग के परिवारों पर खासा असर पड़ेगा। रसोई गैस के दाम बढ़ने से रोजमर्रा की जरूरतों का खर्च और अधिक बढ़ जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह वृद्धि खाद्य सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों को भी प्रभावित कर सकती है।

उज्ज्वला योजना पर असर

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को सस्ती दरों पर गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाते हैं, लेकिन इस बढ़ोतरी से लाभार्थियों को भी अतिरिक्त खर्च वहन करना होगा। हालांकि, सब्सिडी की राशि में अभी कोई बदलाव की घोषणा नहीं की गई है। उपभोक्ताओं ने सरकार से सब्सिडी बढ़ाने की मांग की है ताकि महंगाई का बोझ कम हो सके।

क्यों बढ़े दाम?

सरकारी तेल कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और गैस की कीमतों में उतार-चढ़ाव को इस बढ़ोतरी का कारण बताया है। कंपनियों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर कीमतों में बदलाव के चलते यह निर्णय लेना पड़ा। हालांकि, यह कदम आम जनता के लिए आर्थिक दबाव बढ़ाने वाला साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  15 फरवरी से चारधाम के लिए शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन