घर के आंगन से उठा ले गया कुत्ता
हल्द्वानी। राधाबंगर क्षेत्र में तेंदुए का आतंक बढ़ गया है। तेंदुआ एक सप्ताह में घर के आंगन और आसपास से पांच से अधिक कुत्तों को उठा ले गया। रविवार रात तेंदुए ने एक कुत्ते पर हमला कर दिया। लोगों ने हल्ला कर उसे बचाया। अंधेरा होने पर लोग तेंदुए को नहीं देख पाए। सोमवार सुबह जब गांव के लोग ढूंढ़ खोज को निकले तो खेत में तेंदुए के पैरों के निशान और खून गिरा हुआ मिला।
ग्रामीण कार्तिक बमेटा और लक्ष्मी दत्त बमेटा ने बताया कि एक सप्ताह से गांव में कुत्ते गायब होने की शिकायत मिल रही थी। कहा कि रविवार रात तेंदुए ने घर के आंगन में सोए कुत्ते पर हमला कर दिया। लोगों ने कुत्ते की आवाज सुनकर हल्ला मचाया, तब तेंदुआ भाग गया। उन्होंने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।