विकासनगर में अवैध मदरसों पर बड़ी कार्रवाई: 4 मदरसे और 1 मस्जिद सील, 16 चिन्हित

खबर शेयर करें

देहरादून। विकासनगर में अवैध रूप से संचालित हो रहे मदरसों और धार्मिक संस्थानों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। संयुक्त विभागीय टीम ने बिना पंजीकरण वाले चार मदरसों और एक अवैध मस्जिद को सील कर दिया है। देहरादून जिले में कुल 34 अवैध मदरसे चिन्हित किए गए हैं, जिनमें से 16 विकासनगर तहसील क्षेत्र में हैं।

जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर गठित टीम ने शनिवार को ढकरानी और नवाबगढ़ क्षेत्र में छापेमारी की। टीम ने मदरसा दारे अकरम, मदरसा मशिहुल उलूम रहमानिया, मदरसा दावतुल हक और मदरसा फैजुल उलूम के पंजीकरण संबंधी दस्तावेजों की जांच की, लेकिन कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। इसके बाद चारों मदरसों को सील कर दिया गया। साथ ही, ढकरानी में अवैध रूप से निर्मित अब्दुल बासित हदीसन मस्जिद को भी सील कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ट्रेंचिंग ग्राउंड: 1000 टन प्रतिदिन लेगसी वेस्ट निस्तारण, नया प्लांट जल्द शुरू