लालकुआं: जयपुर खीमा में फर्जी वोटिंग का आरोप, बूथ नंबर 137 पर हंगामा, ग्रामीणों ने मतदान केंद्र को बनाया बंधक
लालकुआं, अमर उजाला ब्यूरो: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान लालकुआं के जयपुर खीमा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के बूथ नंबर 137 पर फर्जी वोटिंग के आरोपों ने तूल पकड़ लिया। सोमवार शाम को मतदान के लिए पहुंचे एक परिवार के पांच सदस्यों को पता चला कि उनका वोट पहले ही डाला जा चुका है। इस खुलासे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मतदान केंद्र के बाहर हंगामा शुरू कर दिया और मतदान को निरस्त करने की मांग को लेकर धरना दे दिया। देर रात तक सैकड़ों ग्रामीण, खासकर महिलाएं, मतदान केंद्र को घेरे हुए थीं, जिससे स्थिति तनावपूर्ण बनी रही।
घटना मोटाहल्दू क्षेत्र के जयपुर खीमा आंगनबाड़ी केंद्र में हुई, जहां शाम को एक परिवार वोट डालने पहुंचा। मतदान अधिकारी ने परिवार को बताया कि उनके नाम पर वोट पहले ही दर्ज हो चुका है। यह सुनकर परिवार के सदस्य स्तब्ध रह गए और उन्होंने इसकी जानकारी बाहर मौजूद राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को दी।
देखते ही देखते भारी संख्या में ग्रामीण मतदान केंद्र के मुख्य द्वार पर जमा हो गए और फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए बवाल शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने उक्त बूथ पर हुए मतदान को रद्द करने और पुनर्मतदान की मांग की।
हंगामे की सूचना पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक और अन्य पीठासीन अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। हालांकि, देर शाम 7 बजे के बाद भी ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे और पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते रहे। समाचार लिखे जाने तक पोलिंग पार्टी मतदान केंद्र के अंदर थी, जबकि सैकड़ों ग्रामीण, विशेषकर महिलाएं, बाहर धरना दे रही थीं और मतदान केंद्र को बंधक बनाए हुए थीं।