कुंभ में किच्छा की महिला की मौत

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। प्रयागराज के संगम पर मची भगदड़ में ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा निवासी एक महिला की दबकर मौत हो गई। किच्छा से सोमवार रात को महाकुंभ के लिए तीन बसें रवाना हुई। इन्हीं में से एक बस में गुड्डी देवी भी थी। मंगलवार-बुधवार रात प्रयागराज में मची भगदड़ में कुचल जाने से उनकी मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार महिला अपने बेटे और बहू के साथ कुंभ स्नान के लिए गई थी, जब भगदड़ मची तो महिला अपने बेटे और बहु से अलग हो गई। गुड्डी देवी (57) निवासी वार्ड 3 किशोर अस्पताल के पास रहती हैं। उनके परिजन उनका शव लेकर किच्छा आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा पांच फरवरी को जेल में करेंगे बोर्ड बैठक