हल्द्वानी। उत्तराखंड में पांच दिन से खतौनी नहीं निकल पा रही है। खतौनी नहीं निकलने के कारण लोग तहसील के चक्कर मार रहे हैं। वहां से भी उन्हें निराशा का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखंड में http://devbhoomi.uk.gov.in/ से खतौनी निकलती है। शुक्रवार से तकनीकी कारणों के चलते ये साइट बंद चल रही है। साइट बंद होने के कारण लोग हल्द्वानी-लालकुआं सहित अन्य तहसील के चक्कर काटने को मजबूर हैं। वहां से भी इन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है। उधर एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि तकनीकी दिक्कत के कारण साइट खुल नहीं रही है। शासन को इस बारे में अवगत कराया जा चुका है।
उत्तराखंड में पांच दिन से नहीं निकल रही है खतौनी
