काठगोदाम। उत्तर प्रदेश के कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर मेगा ट्रैफिक और पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों के संचालन में बड़ा बदलाव किया गया है। इसके तहत KGM-CNB गरीब रथ एक्सप्रेस (12210 DN/12209UP) का लखनऊ (LJN) से कानपुर (CNB) के बीच नहीं चलेगी। यह ट्रेन अब सीधे लखनऊ तक ही चलेगी, जबकि लखनऊ से कानपुर के बीच रूट पर इसका संचालन बंद रहेगा।
काठगोदाम से कानपुर चलने वाली ट्रेन इस तिथि को लखनऊ तक जाएगी –
24 मार्च, 31 मार्च, सात अप्रैल,14 अप्रैल, 21 अप्रैल, 28 अप्रैल
कानपुर से काठगोदाम को चलने वाली ट्रेन इस तिथि को लखनऊ से चलेगी –
25 मार्च, एक अप्रैल, आठ अप्रैल, 15 अप्रैल, 22 अप्रैल, 29 अप्रैल