रुड़की: कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही गुरुवार शाम रुड़की में कांवड़ियों ने तीन अलग-अलग घटनाओं में जमकर हंगामा किया। शाम 6 से 9 बजे के बीच कोर कॉलेज, पतंजलि और बेलड़ी गांव के पास कांवड़ खंडित होने के आरोप में कांवड़ियों ने वाहनों में तोड़फोड़ की और सड़कों पर जाम लगाकर दहशत फैलाई।
पहली घटना कोर कॉलेज के पास शाम 6 बजे हुई, जहां एक कांवड़िए को टक्कर लगने पर हंगामा हुआ। इसके बाद पतंजलि के पास साढ़े 6 बजे कांवड़ियों ने एक कार पर कांवड़ खंडित करने का आरोप लगाकर तोड़फोड़ की। तीसरी घटना दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर बेलड़ी गांव के पास हुई, जहां एक कांवड़िए ने कार चालक पर टक्कर मारकर कांवड़ खंडित करने का आरोप लगाया। कांवड़ियों ने ग्रामीणों पर चालक को भगाने का आरोप लगाते हुए वाहनों में तोड़फोड़ की।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात नियंत्रित किए और कांवड़ियों को समझाकर रवाना किया। सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि मामलों में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।