काठगोदाम चोरी मामला: गौला नदी के जंगल में गड्ढे से लाखों के जेवर बरामद, 3 आरोपियों को पकड़ा

खबर शेयर करें

चोरी के बाद जेवर जंगल में दबाए, माल निकालने पहुंचे थे आरोपी

बैंक प्रबंधक के घर की चोरी का मामला, 19 दिन बाद पुलिस ने किया पर्दाफाश

हल्द्वानी। काठगोदाम के देवला तल्ला पजाया कुंवरपुर चौराहा स्थित एक बैंक अधिकारी के घर में हुई चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। 8 मार्च को हुई इस चोरी में लाखों रुपये के जेवरात लूटे गए थे, जिन्हें आरोपियों ने गौला नदी के पास जंगल में गड्ढे में दबा दिया था। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी निशानदेही पर चोरी का सारा माल बरामद कर लिया है।

चोरी की पूरी कहानी

बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीम खान छह मार्च को अपने परिवार के साथ बरेली गए हुए थे। आठ मार्च को जब वे घर लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और अलमीरा खुली हुई है। अंदर से लाखों रुपये के जेवर गायब थे। पुलिस को सूचना मिलते ही एसएसपी पीएन मीणा ने एसपी सिटी और सीओ सिटी की टीम बना दी। काठगोदाम पुलिस ने भी दो टीमें बनाकर जांच शुरू की।

सीसीटीवी और रेकी से पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया और कई लोगों से पूछताछ की। इसके बाद तीन युवकों पर शक हुआ, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:
देवेंद्र थापा उर्फ राहुल थापा (करायलफूलचौड़ निवासी)
उज्जवल सिंह परगाई(जीतपुर नेगी निवासी)
संदीप कुमार (देवलचौड़ चौराहा निवासी)

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पहले घर की रेकी की थी और देख लिया था कि परिवार के लोग बाहर जा रहे हैं। इसके बाद 7 मार्च की रात करीब 11:30 बजे उन्होंने घर का ताला तोड़कर चोरी की और जेवरात को जंगल में गड्ढा खोदकर दबा दिया। वे मामला शांत होने के बाद जेवर निकालने की योजना बना रहे थे, लेकिन तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।


बरामदगी में मिले यह सामान

सोने का रानी हार (22 कैरेट)
सोने का चौकर हार (22 कैरेट)
सोने की नथ (22 कैरेट)
सोने के दो कान के टॉप्स
चांदी की पायल
चांदी की नजरी
चांदी का नोट
पैन कार्ड

यह भी पढ़ें 👉  घास काटते पेड़ से गिरी महिला को ग्रामीणों ने 2 किमी डंडी-कंडी पर ढोया, 3.5 किमी टूटी सड़क बनी मुसीबत