रुद्रपुर में अवैध मदरसों पर शिकंजा! संयुक्त टीम ने 4 और मदरसे सील किए, अब तक छह पर कार्रवाई

खबर शेयर करें

रुद्रपुर।उत्तराखंड के रुद्रपुर में अवैध रूप से संचालित मदरसों के खिलाफ पुलिस प्रशासन की कार्रवाई तेज हो गई है। गुरुवार को एसडीएम मनीष बिष्ट और सीओ सिटी प्रशांत कुमार की अगुआई में पुलिस, शिक्षा व अल्पसंख्यक विभाग की संयुक्त टीम ने कुरैया, बडोरा, कच्ची खमरिया और मलसी गांवों में चार मदरसों को सील कर दिया। इसके साथ ही, पिछले दो दिनों में कुल छह अवैध मदरसों पर शिकंजा कसा गया है।

मनीष बिष्ट ने कहा, यह कार्रवाई नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए की गई है। जो संस्थाएं कानूनी प्रक्रिया पूरी करेंगी, उन्हें संचालन की अनुमति दी जाएगी।”

यह भी पढ़ें 👉  गौलापुल से अमृतपुर तक सड़क चौड़ीकरण की तैयारी