भीमताल: लाखन सिंह नेगी के स्कूल निर्माण की जांच आज, ग्रामीणों में चर्चा

खबर शेयर करें


भीमताल। रामगढ़ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाखन सिंह नेगी के ग्राम सिमायल रैकवाल में निर्माणाधीन स्कूल भवन और भूमि की जांच के लिए जिला प्रशासन की टीम सोमवार को पुलिस बल के साथ पहुंचेगी। इस कार्रवाई ने चुनावी माहौल में ग्रामीणों के बीच चर्चा का माहौल बना दिया है। कई लोग इसे राजनीतिक दबाव का परिणाम मान रहे हैं।
सोमवार को ही लाखन सिंह नेगी की पत्नी पुष्पा नेगी कांग्रेस से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगी। इस संयोग से नेगी के समर्थक प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं।
पांच अगस्त को तहसीलदार और राजस्व विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची थी, लेकिन लाखन सिंह और ग्रामीणों ने इसका विरोध किया था। नेगी ने प्रशासन पर सत्ता के दबाव में उत्पीड़न और उनकी पत्नी को चुनाव से नाम वापस लेने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया था। ग्रामीणों के विरोध के बाद टीम को वापस लौटना पड़ा था।
तहसीलदार की तहरीर पर भवाली कोतवाली में लाखन सिंह नेगी और अन्य के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज हो चुका है। अब सोमवार को प्रशासन एक बार फिर पुलिस के साथ जांच के लिए पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड: STF ने 25 हजार के इनामी बाबा अनूप सिंह को हरिद्वार से किया गिरफ्तार