सड़क चौड़ीकरण की आड़ में बन रही थीं दुकानें, डीएम के निर्देश पर तोड़फोड़ शुरू, पार्षद ने उठाया था मुद्दा
हल्द्वानी। शारदा मार्केट में बिना अनुमति बन रही 77 दुकानों पर मंगलवार को हल्द्वानी विकास प्राधिकरण और प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। इन दुकानों के निर्माण में दो अधिकारियों की संलिप्तता की बात सामने आई है। सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, प्राधिकरण सचिव विजय नाथ शुक्ल और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में तोड़फोड़ शुरू हुई।
सड़क चौड़ीकरण की आड़ में निर्माण:
जानकारी के अनुसार, सड़क चौड़ीकरण के दौरान प्रभावित व्यापारियों को प्रशासन और प्राधिकरण ने दुकान बनाने की छूट दी थी। इसी का फायदा उठाकर 77 अवैध दुकानें बनाई गईं, जिनकी कीमत करीब 90 लाख रुपये प्रति दुकान थी। मामला डीएम के संज्ञान में आने पर जांच हुई, जिसमें दो अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई। डीएम के निर्देश पर तत्काल तोड़फोड़ शुरू की गई।
पार्षद ने उठाया मुद्दा:
पार्षद रवि जोशी ने इस अवैध निर्माण को प्रमुख समाचार पत्रों के माध्यम से उजागर किया था, जिसके बाद प्राधिकरण ने निर्माण पर रोक लगाई और अब तोड़फोड़ शुरू की।
“बिना अनुमति बन रही दुकानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की गई है। तोड़फोड़ का काम प्रारंभ हो चुका है।”
गोपाल सिंह चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट
हल्द्वानी: शारदा मार्केट में 77 अवैध दुकानों पर बुलडोजर, दो अधिकारियों की संलिप्तता की जांच
