चमोली के सीमांत गांव के लिए इनर लाइन परमिट अब ऑनलाइन 

खबर शेयर करें

डीएम चमोली की अच्छी पहल, ये है वेबसाइट – https://pass.chamoli.org/

एक दिन में जारी होंगे 200 परमिट, 15 अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन

चमोली। चमोली जिले के भारत-तिब्बत सीमा क्षेत्र में अगर आप घूमना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एसडीएम के वहां के चक्कर नहीं लगाने होंगे। डीएम चमोली डॉ. संदीप तिवारी ने यह प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी है। अब आप घर बैठे ही मात्र 200 रुपये में ऑनलाइन इनर लाइन परमिट प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन 15 फरवरी से शुरू होंगे। इसके लिए आपको https://pass.chamoli.org/ में आवेदन करना होगा। एक दिन में 200 लोगों को ही सीमांत गांव घूमने का मौका मिलेगा।

चमोली जिले में इनर लाइन परमिट लेने के लिए पहले एसडीएम के वहां लंबी लाइन लगानी पड़ती थी। इस दौरान पैसे के साथ ही ऊंचे सोर्स भी चलते थे। कई बार समय बर्बाद करने के बाद भी लोगों को इनर लाइन परमिट नहीं मिलता था। इसे देखते हुए डीएम चमोली डॉ. संदीप तिवारी ने पारदर्शाी व्यवस्था के तहत ऑनलाइन व्यवस्था कर दी है। डीएम तिवारी ने बताया कि 15 फरवरी से आवेदन शुरू होंगे। इसके लिए 200 रुपये का शुल्क ऑनलाइन लिया जाएगा। ऑनलाइन ही परमिट जारी किया जाएगा। एक दिन में मात्र 200 लोगों को ही परमिट मिलेगा।

यहां के लिए ऑनलाइन मिलेंगे इनर लाइन परमिट –

वेबसाइट के माध्यम से सीमा क्षेत्र के घस्तोली, रत्ताकोणा, जगराऊं, देवताल, माणा पास, गोटिंग,ग्याल डुंग, गणेशगंगा, क्यूलांग, नीती पास, 16 प्वाइंट, अपर रिमखिम, लोअर रिमखिम और पार्वती कुंड। 

यह भी पढ़ें 👉  50 घंटे तक चली जिंदगी की तलाश… बर्फीले तूफान में 8 लोगों की मौत, ऑपरेशन खत्म