हल्द्वानी। पंजाब के कपूरथला से विधायक गुरजीत सिंह राणा के फार्म हाउस पर इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम ने छापा मारा है। ये छापा देर रात तक जारी है। हालांकि अभी तक इनकम टैक्स ने वहां से क्या मिला है, इसकी जानकारी नहीं दी है। बुधवार सुबह इनकम टैक्स अधिकारियों टीम सीआरपीएफ के साथ सात गाड़ियों में बाजपुर के गांव विक्रमपुर स्थित राणा फार्म हाउस पहुंची। टीम ने फार्म हाउस का मुख्य गेट बंद कर दिया। छापे की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया। गुरजीत सिंह राणा पंजाब के उधोगपति है। पंजाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। बाजपुर स्थित राणा फार्म हाउस पर परिवार कोई सदस्य नहीं हैं। सभी लोग पंजाब में है।
फार्म हाउस की देखभाल उनके भाई राणा रंजीत सिंह करते हैं।
फार्म हाउस के मुंशी और फार्म के एकाउंटेड से पूछताछ की जा रही है। अभिलेख खंगाले जा रहे हैं। राणा की
यूपी मुरादाबाद बाजपुर रोड पर उनकी शुगर मिल है। शुगर मिल पर भी इनकम टैक्स की टीम पहुंची है।
