उत्तरकाशी: खीरगंगा में बादल फटने से भयंकर तबाही, चार की मौत, कई दबे, देखें वीडियो

खबर शेयर करें

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को खीरगंगा के ऊपरी क्षेत्र में बादल फटने से आई बाढ़ और मलबे ने भारी तबाही मचाई। कई होटल, दुकानें और घर मलबे में दब गए, जिससे धराली बाजार पूरी तरह तहस-नहस हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 10-12 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। स्थानीय लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
भयावह दृश्यों में सैलाब और मलबा गांव की ओर बढ़ता दिखा, जिससे इलाके में चीख-पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 20-25 होटल और होमस्टे बह गए। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन और सेना युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य में जुटी है। वे स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं।
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने केंद्र सरकार से दो एमआई और एक चिनूक हेलिकॉप्टर की मांग की है। भारतीय सेना की इबेक्स ब्रिगेड भी प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर बचाव कार्य में जुटी है। पुलिस ने लोगों से नदियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  शंकराचार्य का सवाल- पहलगाम हमले के बाद चौकीदार कहां?,चारधाम यात्रा को लेकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग